प्यार एक शब्द ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनकर ही हमें अच्छा महसूस होने लगता है, प्यार शब्द में वो एहसास है जिसे हम कभी खोना नहीं चहाते हैं। इस शब्द में पॉजिटिव एनर्जी है जो हमें मानसिक और आंतरिक खुशी प्रदान करती है। प्यार भावनाओं का मिश्रण है। यह एक निजी जुड.ाव की भावना है। प्यार का नाम लेने से ही हमारे सामने सबसे पहले उस व्यक्ति का अक्स सामने आता है, जो हमारे दिल के बेहद करीब होता है। प्यार कब कहां और कैसे हो जाए यह कहा नहीं जा सकता है। कभी-कभी यह किसी को पहली नजर में ही हो जाता है, या फिर महीनों की मुलाकात में भी नहीं होता है। लेकिन कैसे पता करें कि आपको किसी से प्यार है या नहीं। आप इन बातों को ध्यान में रख कर अपने सच्चे प्यार को तलाश सकते हैं।
जिसे देखते ही पहली नजर में कुछ हो
कभी-कभी अचानक भीड. में कोेई चेहरे पर नजर टिक जाती है। और कुछ ही सेकेंड में वह चेहरा अपना सा लगने लगता है, और दिल में कुछ मीठा अहसास जगा देता है। अगर ऐसा कुछ हो तो आप समझ जायें कि आपको सामने वाले शक्स से प्यार हो गया है। और बिना देर किए अपने दिल का हाल उनके सामने बयां कर दें।
भीड. में एक चेहरे की तलाश
हजारों की भीड. में भी अगर आप किसी एक चेहरे के ना होने की वजह से खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं, तो समझ लीजिए की वही आप का प्यार है। क्योंकि दिल जिसे चाहता है उसे ही बार- बार देखने और अपने आस-पास होने की ख्वाहिश करता है। और उसके लिए ही पलकें बिछाऐ रखता है। और उसकी एक झलक पाने से ही आपको दुनिया की सारी खुशी मिल जाती हो, तो आप समझ जायें कि यही वो चेहरा है जो आपके रूह को सुकून दे सकता है।
खुशी और गम में दिल उसे ढूंढे
हर इंसान अपनी खुशियां और गम अपने करीब रहने वाले लोगों के साथ बंटना चाहता है। जब हम दुखी होते हैं, तो दो शब्द उस व्यक्ति से सातवंना के सुनना चाहते हैं जिसके साथ हम सहज महसूस करते हैं। और जब खुश हाते हैं तो सबसे पहले उसी को याद करते हैं, जो हमें बेेहद प्यारा होता है। अगर इस समय किसी खास व्यक्ति को आप याद कर उसे मिस कर रहे हैं, तो आप समझ जायें कि आप उससे प्यार करते हैं। और जिंदगी के हर उतार चढ.ाव में उसकी उपस्थिती आपके लिए मायने रखती है।
जिसके फोन या मैसेज देती हो आपको खुशी
आज के टेक्नॉलाजी वाले युग में अब लोगों को कम्यूनिकेट करने के लिए बहुत सारे संसाधन उपलब्ध हैं। यों तो हम दिन भी न जाने कितने लोगों से फोन पर बातें करते हैं, उन्हें मैसेज करते हैं। लेकिन दिन भर की व्यस्त दिनचर्या में अगर किसी के फोन या मैसेज से आपको खुशी मिल रही हो, तो आप समझ जायें कि वह इंसान आपके लिए स्पेशल है और वही वो शक्स है जिसे आप प्यार करते हैं। तभी तो आपको उनके फोन और मैसेज का इंतजार है।
हर किसी को जीवन में एक न एक बार प्यार जरूर होता है। और यह भी सच है कि बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जिन्हें यह मिलता है। प्यार में कोई कंडीशन और एक्सपेक्टेशन न हो वही प्यार परवान चढ.ता है। जिसे देखकर आपको खुशी मिले, उसके साथ आपको जिंदगी के हर रंग अच्छे लगने लगे तो आप समझ लो कि यही है प्यार, हां यही है प्यार।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें