बदलते वक्त के साथ प्यार और इसके जताने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं। बीते कुछ सालों में लोग एक दूसरे से प्यार करते थे, तो उसकी एक दीदार या फिर आवाज सुन कर ही रोमांचित हो जाते थे। लेकिन बदलते दौर में कपल्स एक दूसरे के प्रति प्यार दिखाने और उसे सहेजने के लिए अनगिनत तरीके अपनाने लगे हैं। ऐसे ही तरीकों में अभी चलन में है कपल टैटू। ये टैटू वे लोग ज्यादा बनवा रहे हैं, जो किसी रिशते में हैं या फिर हमेंशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं। टैटू के जरिए कपल्स अपने रिश्ते की गहराई के बारे में लोगों को दिखाना चाहते हैं। तो वहीं दूसरी ओर अपने पार्टनर के प्रति अपना प्रेम जताना चाहते हैं। इनके टैटू के डिजाइन देख कर इनके कनेंक्सन का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या हैं वे खास डिजाइन वाले प्यारे टैटू चलिए जानते हैं।
पिज्ज लवर टैटू- इस टैटू में खास पिज्जा की आकृति वाले टैटू डिजाइन किए जाते हैं। इस टैटू को देख कर पता चल जाता है कि ये जो कपल हैं इन्हें पिज्जा कॉफी पसंद है।
राजा-रानी टैटू- ये ज्यादातर वैसे कपल बनवाते हैं जो असल जिंदगी में किंग और क्वीन की तरह रहते हैं। इस टैटू यह बतलातां है कि ये कपल एक दूसरे के राजा और रानी बन चुके हैं।
लॉेक एंड की - यह टैटू बहुत ही रोमांटिक लुक देती है। यह टैटू उन लोगों को ज्यादा पसंद आता है जिन्होंने अपने दिल की चॉबी एक दूसरे के साथ बदल ली होती है। अर्थात वे एकदूसरे के दिल में हमेशा के लिए कैद हो कर रहना चाहते हैं। यह टैटू इस बात का भी संकेत देता है कि अब इस दिल में तुम्हारे सिवा किसी दूसरे के लिए कोई एंट्री नही है।
टेडी लव- यह टैटू प्यार करने वाले लोगों की पहली पसंद होती है। टेडी सभी को पसंद होती है इसलिए लोग अपने प्यार को कितना पसंद करते हैं यह बताने के लिए टेडी को लव मार्क के रूप में अपने हाथ पर इसका टैटू बनवाते हैं।
लव रिंग- इस टैटूू का डिजाइन लोग एक-दूसरे के प्रति प्यार और इजहार करने के लिए कपल रिंग टैटू बनवाते हैं। इस टैटू की खास बात यह होती है कि यह टैटू र्सिफ रिंग फिंगर ही नहीं बल्कि अंगूठे और कर्लाइ पर भी बनवा रहे हैं।
डायमंड और एंजेल टैटू- यह बहुत ही मंनोरंजक टैटू है इसे पुरूष अपने हाथ में महिला को याद करने और महिला पुरूष को याद करने के लिए बनवाते हैं। इस टैटू को क्लासिक लुक देने के लिए इसे काले रंग से बनाया जाता है। ये कला और प्यार का संगम को दिखाने वाला टैटू है।
टूगेदर एंड फारएवर टैटू हमेशा के लिए एक साथ- यह टैटू कपल्स के लिए सबसे अच्छा प्रेम टैटू में से एक हैे। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह जोड.ी हमेशा-हमेशा के लिए एक साथ रहेगी। इस टैटू के जरिए कपल्स यह संदेश देना चाहते हैं कि इस जन्म में चाहे कुछ भी हो जाए हमें मौत भी अलग नहीं कर सकती।
क्यूट लव बर्ड टैटू- एक दूसरे से प्यार और प्रशंसा को व्यक्त के लिए कपल्स लव वर्ड टैटू बनवाते हैं।
यह टैटू ज्यादातर टीन ऐज के लोगों में प्रचलित है। यह टैटू अलग-अलग रंगों के द्वारा भी बनाया जाता है। लेकिन काले और लाल रंगों से बने हुए लव बर्ड टैटू ज्यादा पंसद किए जाते हैं। यह टैटू लड.के अपनी बाजू मे और लड.कियां अपनी पीठ पर ज्यादा बनवती हैं।
हार्ट एंड ऐरो टैटू- यह टैटू कपल्स अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए अपनी बाजू में बनवाते हैं। दिल की निशान पर तीर बनवाने का मतलब है कि दिल पर कामदेव की तीर से वार होने वाली है। यानी प्यार से भरपूर है यह टैटू। इसे युवा वर्ग ज्यादा अपनी बाजू में करवाते हैं।
कोर्टस टैटू- ये टैटू कपल्स अपनी बाजू में आधे-आधे कोर्टस टैटू के रूप में गुदवाते हैं। ताकि जब ये दोंनो अपने हाथों को एक दूसरे के साथ मिला कर चलते हैं, तो वो कोर्ट टैटू के रूप में देखने में ऐसा लगता है कि जो वाक्यांश पहले अपूर्ण था, अब वो पूरा हो गया है। यह टैटू कलाई , बाजू और अंगुलियों में बनवाई जाती हैं।
अगर आपको भी है किसी से प्यार और करना चाहते हैं इजहार, तो देर किस बात की है। कोई भी अपनी और अपने पार्टनर की पंसद का टैटू बनवायें और अपने साथी को इंप्रेस कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें